संवाददाता/२७ सितम्बर २०११
जिले में अपराधियों के हौसलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है.एक मामूली सी बात पर बीती रात करीब आठ बजे जेल में बंद एक कैदी के सहयोगियों ने न्यायालय के एक अनुसेवक पर जानलेवा हमला कर दिया.हमले में अनुसेवक रविन्द्र यादव का सर फूट गया और बदन पर गहरे चोट के निशान है.प्राप्त सूचना के अनुसार कल शाम जेल में बंद आरोपी अमरेन्द्र यादव का रिलीज आदेश लेकर रविन्द्र यादव मंडल कारा मधेपुरा गए थे,जहाँ समय समाप्त की बात कहकर जेल प्रशासन ने अमरेन्द्र को कल मुक्त नहीं किया.इसी बात पर गुस्साए अमरेन्द्र के सहयोगियों ने कुछ घंटे के बाद स्थानीय कर्पूरी चौक के पास रविन्द्र यादव को घेर कर मारना शुरू कर दिया.इस बीच किसी ने मधेपुरा पुलिस को इसकी जानकारी तुरंत ही दे दी.पुलिस ने मौके पर पहुँच कर एक अपराधी को मोटरसायकिल के साथ गिरफ्तार भी कर लिया.सूचना मिलने तक मामले में एफआईआर दर्ज करने की तैयारी चल रही थी.
न्यायालय के अनुसेवक पर हुआ जानलेवा हमला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 27, 2011
Rating:

No comments: