मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बकाया का भुगतान अभी तक नहीं

रूद्र ना० यादव/१५ सितम्बर २०११
 सुशासन में जो शिव टेंट लाईट एवं साउंड के मालिक बिरजू कुमार साह के साथ हो रहा है उसे शायद  ही कोई अच्छा कहे.जिला प्रशासन के पास अपने बकाये रूपये के लिए बिरजू पचासों बार जिला प्रशासन और डीएम के पास दौड़ लगा चुके हैं,पर नतीजा कुछ नहीं निकल रहा है.अपने साथ हो रहे वाकये  को बताते हुए बिरजू कहते हैं कि वर्ष २००६ में पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार का मधेपुरा आना ही उनके दुःख का कारण बन गया.जिला प्रशासन ने उन्हें उस अवसर पर आदेश दिया कि वे टेंट,कुर्सी आदि की समुचित व्यवस्था बी.एन.मंडल स्टेडियम में कर दें ताकि मुख्यमंत्री के इस दौरे में कोई कमी ना रह जाय.बिरजू ने भी बड़ी उम्मीद के साथ सारी व्यवस्था ६ अक्टूबर २००६ के लिए कर डाली.कार्यक्रम  तो सफल रहा पर बिरजू का टेंट भाडा जिला प्रशासन ने यह कह कर नहीं दिया कि जल्द ही इसका बिल पास होगा और तुम्हे तुम्हारे पैसे मिल जायेंगे.पर आज इस घटना को पांच साल बीतने को हैं और बिरजू अभी तक पचासों बार अलग-अलग जिलाधिकारी के पास गुहार लगा चुके हैं.बकौल बिरजू प्रशासन की नीयत उन्हें साफ़ नजर नहीं आ रही है और उनके पंद्रह हजार रूपये प्रशासन माना जाय तो डकार ही चुका है.वर्तमान डीएम के पास भी गुहार लगा चुके बिरजू अब मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बकाये के लिए मुख्यमंत्री के ही जनता दरबार जाने का मन बना रहे हैं.

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बकाया का भुगतान अभी तक नहीं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के  बकाया का भुगतान अभी तक नहीं Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 15, 2011 Rating: 5

1 comment:

  1. MADHEPURA TIMES WORLD KE KONE -KONE ME RAHNE WALO MADHEPURIAN KO APNE GANW -SHAHAR KI KHABAR PAHUNCHATI HAI YAH EK MAHATWAPURN KADAM HAI AAJ KE INFORMATION TECHNOLOGY KE JAMANE ME THANK!

    ReplyDelete

Powered by Blogger.