एक संवाददाता/०३ सितम्बर २०११
मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित भिरखी वार्ड नं० २४ एवं २५ के उपभोक्ताओं के सब्र का बाँध आज टूट ही पड़ा.इस मुहल्ले में पिछले चार दिनों से बिजली गुल है.बताया जाता है कि ट्रांसफार्मर में खराबी आ गयी है,जिससे इलाका अन्धकार में डूब गया है.लोगों का कहना था कि बिजली विभाग की लापरवाही से इस इलाके में ये नौबत बार-बार आती ही रहती है.पुराना ट्रांसफार्मर लगा दिया जात है जो कुछ ही दिन में फिर खराब हो जाता है और इसे बनने में कभी-कभी तो एक पखवारे का भी समय लग जाता है.उपभोक्ताओं जिनमे महिलाएं और बच्चे भी थे,ने आज सड़क जाम कर जम कर हंगामा किया.बाद में ट्रांसफार्मर जल्द ही लगाने के नाम पर बड़ी मुश्किल से जाम को हटाया जा सका.
मधेपुरा टाइम्स ने इस बाबत बिजली विभाग से स्थिति स्पष्ट करने को कहा तो बिजली विभाग के सहायक अभियंता सकलदीप मंडल फोन पर बताया कि ट्रांसफर्मर आज ही लग जाता,जाम के कारण हमें परेशानी का सामना करना पड़ा.कल रविवार छुट्टी का दिन है,हम सोमवार को निश्चित रूप से उक्त मुहल्ले में ट्रांसफार्मर लगवा देंगे.अब देखना है कि लोगों को सोमवार को भी राहत मिल पाती है या फिर बिजली विभाग ने जाम तुडवाने के लिए सिर्फ आश्वासन की घुट्टी पिला दी है.
चार दिनों से बिजली गुल: विरोध में उतरे सड़क पर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 03, 2011
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 03, 2011
Rating:

No comments: