संवाददाता/०७ सितम्बर २०११
नगर परिषद् की लापरवाही से मधेपुरा नगर परिषद् इन दिनों गंदगी के ढेर पर बैठा नजर आता है.दूसरे इलाकों की बात तो दूर,इन दिनों मुख्य मार्ग के सटे बगल भी जगह-जगह गंदगी का ढेर इस कदर फैला है कि बगल से गुजरने वाले राहगीरों को कई जगहों पर नाक बंद करके गुजरना पड़ता है.लोगों को और अधिक परेशानी तब होती है जब इन कचरों के ढेर पर सूअरों की फ़ौज आ खड़ी होती है.कचरे खाने के चक्कर में कभी-कभी जब सूअर मुख्य मार्ग पर आपस में उलझ पड़ते हैं और लोगों को अपनी नाक बंद कर उनकी लड़ाई खत्म होने का इन्तजार करना पड़ता है या फिर दूर बगल से होकर गुजरना पड़ता है.गंदगी के इन ढेरों की नियमित सफाई के प्रति नगर परिषद् के कर्मचारी उदासीन दिखते हैं.हालांकि बताते हैं कि इनके कर्मचारी रोज ही सुबह पुरानी कचहरी में जमा होते हैं,जहाँ से स्वीपरों को विभिन् क्षेत्रों में काम पर भेजा जाता है,पर जगह जगह बदतर हालात को देखते हुए ऐसा ही लगता है कि मधेपुरा नगर परिषद् गंभीरता से काम नहीं कर पा रही है.
नगर परिषद् क्षेत्र में गंदगी का अम्बार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 07, 2011
Rating:

No comments: