रूद्र ना० यादव/११ अगस्त २०११
पूर्व एसपी वरुण कुमार सिन्हा के स्थानान्तरण होते ही जिले में अपराधी फिर से सर उठाने के प्रयास में लगे दीखते हैं.बीती रात उदाकिशुनगंज थाना के तीनटंगा गाँव में एक व्यक्ति की सोते में
गोली मारकर हत्या कर दी गयी, जबकि बगल में सोया एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है.मृतक का नाम उमाकांत यादव है.घटना का कारण आपसी दुश्मनी बताया जाता है.गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गए.गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण जब घटनास्थल पर पहुंचे तो उमाकांत यादव को खून से लथपथ मृत देखा.बता दें कि इस गाँव तथा इलाके में पहले भी सिलसिलेवार ढंग से इसी तरीके से हत्याएं की गयी हैं.ये इलाका वर्चस्व तथा आपसी दुश्मनी के कारण घटित अपराध के लिए भी जाना जाता है.ऐसे में जिला प्रशासन को ऐसे अपराधों से सख्ती और योजनाबद्ध तरीके से निबटने की आवश्यकता प्रतीत होती है.

सोये व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 11, 2011
Rating:

No comments: