भारत की महिलाओं के लिए ये खबर अच्छी नहीं है.वैसे तो तनाव आज के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है और ये बात भी कमोबेश सच है कि पुरुष की तुलना में महिलायें अधिक तनाव में रहती हैं.पर भारत की महिलाओं में तनाव दुनियाँ के अन्य देशों की महिलाओं की तुलना में सबसे ज्यादा है.
विश्वस्तरीय संस्था फार्म नील्सन के द्वारा २१ देशों की ६५०० महिलाओं पर कराये गए अनुसंधान के मुताबिक़ ८७ फीसदी महिलाओं ने माना कि वे अधिकाँश समय तनाव में रहती हैं, जबकि ८२ फीसदी महिलाओं के तनाव की वजह उन्हें आराम का समय न मिल पाना है.भारतीय महिलाओं ने अपने तनाव की वजह उसके विभिन्न प्रकार की भूमिकाओं को माना.एक ही समय में पत्नी और माँ की भूमिका निभाना तो कठिन होता ही है,साथ ही यदि वे नौकरीपेशा हो जाती हैं तो उनका तनाव चरम पर पहुँच जाता है.

यहं एक और महत्वपूर्ण बात सामने आयी है कि उनकी एक साथ अनेक भूमिका निर्वहन में यदि पुरुष का बेहतर साथ मिल जाए महिलाओं का अत्यधिक तनाव बहुत हद तक कम हो सकता है.
(मधेपुरा टाइम्स ब्यूरो)
भारतीय महिलायें हैं सबसे अधिक तनावग्रस्त
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 29, 2011
Rating:

No comments: