संवाददाता/३० अगस्त २०११
प्रशासन की नाकामयाबी से ध्वस्त हुआ बलुआहा तथा बेंगा डायवर्सन से जहाँ मधेपुरा-पूर्णियां मार्ग अवरुद्ध हो चुका था,वहीं अब इस मार्ग से छोटी सवारियों का परिचालन शुरू कर दिया गया है.बलुआहा में जहाँ पुराने पीपा पुल की मरम्मत कर इसे छोटी सवारी चलने लायक बना दिया गया है,वहीं बेंगा में ध्वस्त पुराने पुल को ही मरम्मत कर इसे तत्काल चलने लायक बनाया गया है.दोनों डायवर्सन की बात करें तो बलुआहा डायवर्सन की मरम्मत में अभी कुछ और दिनों के लगने की सम्भावना है,पर बेंगा के डायवर्सन को लगभग दुरुस्त कर लिया गया है,और सम्भावना है कि इसे कुछ ही घंटों के बाद सवारियों के आवागमन के लिए खोल दिया जायेगा.पर कुल मिलाकर एक बात यहाँ तय नजर आता है कि बेंगा डायवर्सन से यदि बड़ी सवारियों का परिचालन शुरू भी कर दिया जाता है तो बलुआहा में पीपा पुल से बड़ी सवारियों का आवागमन संभव नही है,जब तक कि यहाँ भी बलुआहा डायवर्सन को दुरुस्त नहीं कर लिया जाता है.ऐसे में अभी इस इलाके के लोगों की परेशानी कुछ और दिन समाप्त होने की उम्मीद नहीं दिखती.जाहिर सी बात है,रास्ता बाधित होने के कारण व्यवसायियों की कृपा से इलाके में सामानों के दाम भी बढ़ा दिए गये हैं जो आम लोगों पर दोहरी मार के सामान है.
छोटी सवारियों का परिचालन हुआ शुरू:बेंगा डायवर्सन भी चालू होने पर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 30, 2011
Rating:
No comments: