
जिले में निर्माण कार्य में हो रही धांधली बहुत ही सामान्य सी बात होती जा रही है.घटिया निर्माण से पैसे बचाकर बंदरबांट कर लेने का यह पहला मौका नही है. मुरलीगंज थाना के रजनी गोठ स्थित मध्य विद्यालय के भवन के घटिया निर्माण को लेकर हुए हंगामे के बाद आखिरकार मुरलीगंज
थाना में प्रधानाध्यापिका समेत दोषियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.हुआ यूं कि पिछले सप्ताह ही स्कूल भवन के उपरी तल्ले के निर्माण के समय ही एक छज्जा गिर जाने से दो मजदूर बुरी तरह घायल हो गए थे.ग्रामीनोंह का आरोप था कि प्रधानाध्यापिका राधा देवी की मिलीभगत से ही स्कूल भवन का निर्माण घटिया तरीके से हो रहा था.इसके अलावे ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापिका के विरूद्ध मध्यान्ह भोजन,पोशाक वितरण तथा अन्य कार्यों में भी अनियमितता बरतने की शिकायत की.पर तब तक
प्रधानाध्यापिका के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज न की जा सकी.पर आज जब सीपीआई कार्यकर्ताओं ने नेता गणेश मानव के नेतृत्व में विद्यालय के सामने धरना दिया तो प्रशासन हरकत में आई और आरोपियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज हो ही गया.प्रशासन ने जांच कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया तो धरना और सड़क जाम खत्म हो सका.पर अब देखना यह है कि इसमें अगली कार्यवाही क्या होती है या फिर कमीशनखोरी के पैसे से आगे भी इसे डील कर लिया जाता है?जरूरत है साफ़-सुथरे पुलिस अनुसंधान की ताकि दोषियों को समुचित सजा मिल सके.


घटिया निर्माण को लेकर प्राथमिकी दर्ज
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 29, 2011
Rating:

No comments: