संवाददाता|२० अगस्त २०११
विभिन्न क्षेत्रों में लगातार हुई बारिश से मधेपुरा शहर के निछले इलाकों में पानी घुस गया है.जिलाधिकारी के आवास के पीछे के मुहल्ले की यदि बात करें तो बगल की गुमटी नदी में हुई जलस्तर में वृद्धि के कारण ये मुहल्ला यानि वार्ड नं० १४ के अधिकांश घर पानी की चपेट में आ चुके हैं.मालूम हो कि इस मुहल्ले में ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो मजदूरी कर गुजर बसर करते हैं और अब इनके घरों में पानी घुस जाने से ये सड़क पर आ जाने के लिए मजबूर हो चुके हैं.इस
मुहल्ले में अब घरों तक जाने के लिए नावों का सहारा लिया जाने लगा है.साथ ही कई परिवार वहीं सड़क के किनारे तम्बू गाड़कर असुरक्षित रूप से रह रहे हैं.प्रशासन से गुहार लगाई जा चुकी है,पर अपेक्षित सहायता न मिल पाने के कारण इन परिवारों के दर्द को आसानी से समझा जा सकता है.दूसरी तरफ पानी और बढ़ने की आशंका से ये लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं.सवाल ये भी है कि यदि प्रशासन के द्वारा इनके लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध नही कराई जाती है तो ये कब तक आंधी-पानी में इन सड़कों के किनारे कमजोर रूप से बने हुए तम्बू में जीवन गुजार सकेंगे?

नदी उफनाने से मधेपुरा के निचले इलाकों में पानी घुसा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 20, 2011
Rating:

No comments: