अन्ना हजारे की गिरफ्तारी के विरोध में सुलगा मधेपुरा

रूद्र ना० यादव|१६ अगस्त २०११
दिल्ली में अन्ना हजारे की गिरफ्तार के विरोध में आज मधेपुरा भी उग्र हो चला.सुबह जैसे ही यहाँ के लोगों को अन्ना की गिरफ्तारी की खबर मिली, लोगों का हुजूम सड़कों पर उतरने लगा.भ्रष्टाचार के विरोध में अन्ना के अनशन को केन्द्र सरकार द्वारा इस तरह लेने से यहाँ के लोगों में भारी नाराजगी देखी गयी.समाजसेवी शौकत अली के नेतृत्व में हजारों लोगों ने कॉलेज चौक पर जमा होकर सरकार विरोधी नारे जम कर लगाए.प्रदर्शकारियों ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पुतले को पहले हो जम कर सड़क पर घसीटा और फिर उसे आग के हवाले कर दिया.सामजिक कार्यकर्ता शौकत अली का कहना था कि ये कॉंग्रेस सरकार आजादी के बाद की सबसे भ्रष्टतम सरकार है.लोकतंत्र में शांतिपूर्ण अनशन की व्यवस्था है और ऐसे में यदि अन्ना हजारे को गिरफ्तार किया गया है तो ये लोकतंत्र का गला घोंटना है.प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बहुत हो चुका भ्रष्टाचार.अब इसके खिलाफ में
सीधी लड़ाई लड़े जाने की जरूरत आ पडी है.अगर सरकार ने जनलोकपाल नहीं लाया तो पूरे देश में अनशन होंगे और हम भी गिरफ्तारी देंगे.
    यहाँ लोगों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए यह तय लगता है कि यदि केन्द्र ने जल्द ही कोई समझौता नही किया तो और भी सुलगेगा मधेपुरा.
अन्ना हजारे की गिरफ्तारी के विरोध में सुलगा मधेपुरा अन्ना हजारे की गिरफ्तारी के विरोध में सुलगा मधेपुरा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 16, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.