रूद्र ना० यादव/२४ अगस्त २०११
अन्ना के अनशन के नौवें दिन तक जिले में शायद ही कोई ऐसा वर्ग हो जो समर्थन में सड़कों पर न उतरा हो.अनशन के समर्थन में अब अब मधेपुरा जिला व्यापार संघ भी सड़क पर उतर आया.व्यापारियों ने शहर में जुलुस निकाल कर भ्रष्टाचार के खिलाफ नारे लगाए.भ्रष्टाचार के खिलाफ असरदार लोकपाल बनने पर सहमति जताते हुए उन्होंने सांसदों को इसके समर्थन में आने की अपील की.इस दौरान व्यापारीगण स्थानीय सांसद शरद यादव के मकान के सामने भी प्रदर्शन किया.व्यापारियों का कहना था कि उनका वर्ग भी भ्रष्टाचार की मार झेल रहा है.दूसरी ओर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मधेपुरा
रेलवे स्टेशन पर अन्ना के समर्थन में एक संकल्प सभा का आयोजन किया.वहीं विभिन्न स्कूलों के बच्चे भी अन्ना के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं.स्थानीय डाउनबास्को स्कूल के छोटे बच्चों ने गांधी और अन्ना के वेश में भ्रष्टाचार का विरोध और अन्ना का समर्थन किया.आज भी जगह-जगह विभिन्न संस्थाओं ने भ्रष्टाचार के विरोध में अन्ना के अनशन को समर्थन देने सड़कों पर उतरे.सबों की सरकार से अपील है कि जनलोकपाल को लागू करें जिससे अन्ना का अनशन जल्दी टूट सके.
रेलवे स्टेशन पर अन्ना के समर्थन में एक संकल्प सभा का आयोजन किया.वहीं विभिन्न स्कूलों के बच्चे भी अन्ना के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं.स्थानीय डाउनबास्को स्कूल के छोटे बच्चों ने गांधी और अन्ना के वेश में भ्रष्टाचार का विरोध और अन्ना का समर्थन किया.आज भी जगह-जगह विभिन्न संस्थाओं ने भ्रष्टाचार के विरोध में अन्ना के अनशन को समर्थन देने सड़कों पर उतरे.सबों की सरकार से अपील है कि जनलोकपाल को लागू करें जिससे अन्ना का अनशन जल्दी टूट सके.
व्यापार संघ और स्कूली बच्चे भी उतरे अन्ना के समर्थन में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 24, 2011
Rating:

No comments: