दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों का एक प्रतिनिधिमंडल आज प्रातः कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी से मिलकर उनसे अनुरोध किया कि अन्ना हजारे के अनशन से उत्पन्न स्थिति कि गंभीरता को देखते हुए वे व्यक्तिगत रूप से इसमें हस्तक्षेप करें. प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली विश्वविद्यालय सामाजिक न्याय मंच की ओर से संयोजक प्रो सूरज यादव व अध्यक्ष डा रतन लाल के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा और श्री राहुल गाँधी से अनुरोध किया कि अन्ना हजारे के गिरते स्वास्थ्य के सन्दर्भ में उनसे व्यक्तिगत रूप से अनशन समाप्त करने कि अपील करें. प्राध्यापकों ने श्री राहुल गाँधी से कहा कि लोकपाल के मुद्दे पर संविधान के दायरे में रह कर इसका समाधान करें और एक बहु-सदस्य लोकपाल में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यकों व महिलाओं कि भागीदारी सुनिश्चित करें. प्रतिनिधि मंडल ने यह भी कहा कि देश के जनसाधारण बढ़ते भ्रष्टाचार से त्रसित हैं, और यह कांग्रेस कि जिम्मेदारी है कि उनकी चिंताओं को दूर किया जाय.
श्री राहुल गाँधी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षकों से एक लम्बी बात-चीत के बाद कहा कि कांग्रेस पार्टी घटनाक्रम पर चिंतित है और वे व्यक्तिगत रूप से प्रधान मंत्री से लगातार संपर्क में हैं. वे स्वयं असंवैधानिक व्यवस्था को बढ़ावा नहीं दे सकते हैं .परन्तु वे अन्ना हजारे से अनशन समाप्त करने कि उम्मीद रखते हैं. प्रतिनिधि मंडल में संयोजक सूरज यादव,अध्यक्ष रतन लाल के अलावे जीतेंद्र पाण्डेय,जय इन्दर पाल सिंह, मनीष कुमार तथा गीतांजली कुमार भी उपस्थित थे.यह जानकारी दिल्ली विश्वविद्यालय सामाजिक न्याय मंच के संयोजक सूरज यादव ने मधेपुरा टाइम्स को भेजे प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.
अन्ना मामले में राहुल गांधी से हस्तक्षेप करने की मांग
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 24, 2011
Rating:

its a very proud moment to see an online news portal from madhepura...i m a working jounalist in delhi...n i m from madhapura.........my best wishes to ur news portal.....
ReplyDeletethanks.....