संवाददाता|२३ अगस्त २०११
मधेपुरा जेल में गंजेरियों और नशेरियों ने दम मारना कम नहीं किया है.प्रशासन की छापेमारी में पहले भी जेल से गांजा बरामद होने और साथ ही गांजा का व्यापार होने की बात तो सामने आई ही थी,एक ताजा घटना से यह प्रतीत होता है कि अभी भी किसी न किसी तरह जेल तक गांजा पहुँच ही जाता है.ताजा घटनाक्रम में गृह रक्षक मदन मोहन कारापाल गुमटी ड्यूटी पर तैनात थे कि एक अज्ञात नवयुवक हीरो होंडा मोटरसायकिल (BR 43 B 6842) से जेल गेट पर पहुंचा और पौलीथीन में बंधा एक पैकेट फेंक दिया.ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने जब हल्ला करना शुरू किया तो वह नवयुवक मोटरसायकिल छोड़ कर ही भाग गया.कर्मचारियों के शक की सूई मधेपुरा जेल के वार्ड नं०-१ की तरफ गयी.जेल
प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही कर जब उक्त वार्ड में छापा मारा तो तलाशी लेने पर बिसनपुर सौरबाजार के बंदी गणेश यादव और खोपैती के शम्ब्ग्हू सदा के पास से प्लास्टिक का पैकेट मिला जिसमे करीब १०० ग्राम गांजा था.इस दोनों कैदी के खिलाफ 20 NDPS Act तथा 52 (IX), 45 (1)(2) Prisoners Act के तहत मधेपुरा थाना कांड संख्यां. ३३२/२०११ दर्ज कर लिया गया है.साथ ही अपराधी द्वारा छोड़ कर भागे मोटरसायकिल को भी जब्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.सम्भावना यह भी बनती है कि इस पूरे पड़ताल से जेल में गांजा भेजने वाले गिरोह का भी पता चल सके.
प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही कर जब उक्त वार्ड में छापा मारा तो तलाशी लेने पर बिसनपुर सौरबाजार के बंदी गणेश यादव और खोपैती के शम्ब्ग्हू सदा के पास से प्लास्टिक का पैकेट मिला जिसमे करीब १०० ग्राम गांजा था.इस दोनों कैदी के खिलाफ 20 NDPS Act तथा 52 (IX), 45 (1)(2) Prisoners Act के तहत मधेपुरा थाना कांड संख्यां. ३३२/२०११ दर्ज कर लिया गया है.साथ ही अपराधी द्वारा छोड़ कर भागे मोटरसायकिल को भी जब्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.सम्भावना यह भी बनती है कि इस पूरे पड़ताल से जेल में गांजा भेजने वाले गिरोह का भी पता चल सके.
मधेपुरा जेल में फिर धराया गांजा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 23, 2011
Rating:
No comments: