कोसी का डिस्चार्ज बढ़ा, फ्लड फाइटिंग तेज

पंकज भारतीय/३० जुलाई २०११
आज शाम छ: बजे दर्ज किये गए रिकॉर्ड के अनुसार कोसी नदी का डिस्चार्ज अचानक से बढ़ गया है. बराह क्षेत्र (नेपाल) में डिस्चार्ज १७०,४०० क्यूसेक और बराज (भारत) पर डिस्चार्ज १९३,२४५ क्यूसेक हो गया है.साथ ही पूर्वी कोसी तटबंध के ५.३०,२०.५० तथा २५.६६ किमी स्पर पर भी दवाब बढ़ता नजर आ रहा है. कल से ही पूर्वी कोशी तटबंध के २०.५० किमी के अपस्ट्रीम में कोसी नदी का रूख अचानक तटबंध की ओर हो गया है.यहाँ नदी की धारा मुख्य तटबंध से सिर्फ १८ किमी की दूरी पर बह रही है.साथ ही ५.३० किमी स्पर पर भी अपस्ट्रीम तथा डाउनस्ट्रीम पर सामान्य से अधिक दवाब है.दवाब वाले प्रत्येक बिंदु पर बाध संघर्षात्मक कार्य (फ्लड फाइटिंग) तेज
कर दिया गया है तथा तटबंध से जुड़े अधिकारीगण भी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है.फ्लड फाइटिंग के चेयरमैन अरूण सिंह ने स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में बताया है.
   दरअसल डिस्चार्ज बढ़ने का कारण नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश है.पर देखा जाय तो प्रशासन की मुस्तैदी के मद्देनजर फिलहाल बाद का कोई खतरा नहीं है.
कोसी का डिस्चार्ज बढ़ा, फ्लड फाइटिंग तेज कोसी का डिस्चार्ज बढ़ा, फ्लड फाइटिंग तेज Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 30, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.