राकेश सिंह/०६ जुलाई २०११
पुलिस व अधिकाँश लोगों को ये मामला अपहरण का लगता था.मधेपुरा वार्ड नं०-१,नौलखिया के कपिल यादव ने मामला भी अपहरण का ही दर्ज कराया था.पर मामला उस समय बिलकुल पलट सा गया जब अपहृता दो बच्चे की माँ सुनीता देवी ने कल न्यायालय के समक्ष अपना बयान दिया.
घटना के विषय में कपिल यादव ने आरोप लगाया था कि जब वह पंजाब मजदूरी के सिलसिले में गया था,तो टोले के ही रंजीत कुमार ने अपने पिता उपेन्द्र यादव व माँ के सहयोग से कपिल की पत्नी सुनीता को गायब कर दिया.गायब करने कई जानकारी जब कपिल की माँ ने बेटे को पंजाब में दी थी तो वह पंजाब से दौड़ा आया था.सामजिक दवाब में तो रंजीत और उसके पिता उपेन्द्र ने सुनीता को वापस तो कर दिया था, पर फिर
सुनीता उसी रात करीब ३० हजार के जेवर और दस हजार रूपये लेकर गायब हो गयी.अपहरण का मामला मधेपुरा थाना कांड संख्यां-२६३/२०११ दर्ज कराया गया और इस मामले में रंजीत के पिता उपेन्द्र को जेल भी जाना पड़ा.
सुनीता उसी रात करीब ३० हजार के जेवर और दस हजार रूपये लेकर गायब हो गयी.अपहरण का मामला मधेपुरा थाना कांड संख्यां-२६३/२०११ दर्ज कराया गया और इस मामले में रंजीत के पिता उपेन्द्र को जेल भी जाना पड़ा.
पर न्यायालय में मजिस्ट्रेट के समक्ष कल के सुनीता के बयान ने ये साफ़ कर दिया कि मामला अपहरण का नही था, बल्कि पंजाब गए पति की अनुपस्थिति में ही अंकुरे प्रेम-प्रसंग का था.सुनीता ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मैंने रंजीत से शादी कर ली है और मुझे उसी के साथ जाना है.पहले भी मैं अपनी मर्जी से ही गयी थी, मेरा कोई अपहरण नही हुआ था.उसने न्यायालय से अपने ससुर को भी जेल से रिहा करने की गुहार लगाई.
दो बच्चों की माँ ने रचाई पड़ोस के युवक से शादी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 06, 2011
Rating:
No comments: