इस बरसात में मधेपुरा शहर की लगभग सभी नालियां ‘ओवरफ्लो’ कर गयी है.शहर के मुख्य मार्ग पर जहाँ जगह-जगह कीचड़ पट सा गया है,वहीं गलियों की नालियां इस बात का सबूत है कि नालियों के बनाने में न तो किसी ‘एक्सपर्ट’ की मदद ली गयी और न ही गुणवत्ता का ख्याल रखा गया.कुल मिलाकर अभी मधेपुरा शहर का दृश्य भयावह हो चुका है.कर्पूरी चौक से भिरखी रेलवे ढाला तो तकरीबन बारहों महीने कीचड़मय रहता ही
है और कमोबेश यही स्थिति पुरानी बाजार में मुख्य मार्ग की है.पूर्णियाँगोला से जयपालपट्टी चौक के रास्ते पर वर्तमान में आप कोई भी सवारी लेकर नही जा सकते हैं.पर नगरपरिषद की नालियों के भी ‘ओवरफ्लो’ होने और जगह-जगह टूट जाने से अब गलियों में भी चलना मुश्किल हो गया है.कीचड़ और टूट चुकी नालियों की वजह से बच्चे और बूढ़े इन सड़कों पर गिर भी रहे हैं.जबकि ये सभी नालियां हाल की ही बनी हुई हैं.

कुलमिलाकर मधेपुरा में सड़कों और नालियों की दशा देखकर यह निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि यहाँ नगर परिषद लूट-खसोट का अड्डा बन कर रह गया है और आम जनता ऐसे लोगों को चुनकर बेवकूफ बन गयी है.
बारिश में नरक हुआ मधेपुरा,’नरक’ परिषद की खुली पोल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 05, 2011
Rating:

Sab paise ka khel hai,ghatiya parshad chuna jo paise par bik gaya.
ReplyDelete