गिरफ्तार हुए जिप प्रत्याशी |
रूद्र नारायण यादव/०८ मई २०११
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में सिंघेश्वर के जिला परिषद प्रत्याशी परवेज आलम गिरफ्तार हो गए है.मामला था डमी मतपत्र में एक दूसरे प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह में छेड़छाड़ करने का.मालूम हो कि परवेज आलम चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं को रिझाने में दिन रात एक किये हुए थे.सिंघेश्वर क्षेत्र से एक अन्य मो० सफीक भी मतदाताओं के बीच अपनी अच्छी जगह बनाने में कामयाब हो रहे थे.इसी बीच मो० परवेज आलम ने मतदाताओं को समझाने के लिहाज से छपवाए डमी मतपत्र में एक बड़ा अंतर कर दिया.अन्य प्रत्याशियों के नाम के सामने तो
उन्होंने सम्बंधित छाप की तस्वीर भी प्रकाशित किया पर मो० सफीक के नाम के सामने छाप की तस्वीर नही छाप कर सिर्फ ‘प्लेट छाप’ लिखकर डमी मतपत्र प्रकाशित करवा दिया.जाहिर सी बात है कि अनपढ़ मतदाता जो छाप देखकर ही वोट डालते हैं वो दिग्भ्रमित हो जाते.इस मामले को मो० सफीक ने मधेपुरा एसडीओ के पास रखा.जाँच के बाद एसडीओ गोपाल मीणा ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाया. निर्देशानुसार जिला परिषद प्रत्याशी परवेज आलम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.अब एक बात तो तय है कि जब तक चुनाव संपन्न नही हो जाते हैं जिला परिषद प्रत्याशी परवेज आलम को जेल में ही समय बिताना पड़ेगा.
डमी मतपत्र जिसमें छेड़खानी की गयी |
जिला परिषद प्रत्याशी गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 08, 2011
Rating:
No comments: