रूद्र ना० यादव/०८ मई २०११
घैलाढ़ प्रखंड के भौन टेकठी के निवर्तमान मुखिया मनोज कुमार उर्फ मनीष मंडल अब एक नए पचरे में पड़ गए है.पहले तो इस मुखिया प्रत्याशी के घर से ढेर सारे चापाकल मिलने से इनपर आचार संहिता का उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था.अब उसी चापाकल की छापेमारी के दौरान जब्त किये गए सामान से कुछ और महत्वपूर्ण सुराग प्रशासन को हासिल हुए हैं.प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार इस मुखिया प्रत्याशी ने मनोज कुमार के नाम से परचा भरा
था और इसमें मनीष कुमार जो इनका उर्फ नाम है,का उल्लेख इन्होने नही किया था.इसका कारण ये बताया जा रहा है कि इस मुखिया प्रत्याशी के मनीष कुमार के नाम पर हत्या का एक मुकदमा दर्ज है.और इसी से बचने
के लिए मुखिया जी ने अपना नाम मनोज कुमार प्रचारित करवा कर इस बार चुनाव लड़ रहे थे.पर 'विपत्ति अकेले नहीं आती' की बात इनपर लागू हो गयी.पहले चापाकल का मामला और अब तथ्य छुपाने के मामले को लेकर इनपर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.
था और इसमें मनीष कुमार जो इनका उर्फ नाम है,का उल्लेख इन्होने नही किया था.इसका कारण ये बताया जा रहा है कि इस मुखिया प्रत्याशी के मनीष कुमार के नाम पर हत्या का एक मुकदमा दर्ज है.और इसी से बचने
के लिए मुखिया जी ने अपना नाम मनोज कुमार प्रचारित करवा कर इस बार चुनाव लड़ रहे थे.पर 'विपत्ति अकेले नहीं आती' की बात इनपर लागू हो गयी.पहले चापाकल का मामला और अब तथ्य छुपाने के मामले को लेकर इनपर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.
मुखिया प्रत्याशी पर था हत्या का मुकदमा लंबित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 08, 2011
Rating:

No comments: