रूद्र ना० यादव/०९ मई २०११
सातवें चरण का भी चुनाव बिना किसी अप्रिय घटना के आज संपन्न हो गया.इस चरण के चुनाव में आज मधेपुरा जिला में सिंघेश्वर तथा घैलाढ़ प्रखंड के विभिन्न पदों हेतु क्रमश: १२३३ तथा ८२८ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज मतपेटियों में बंद हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार इन प्रखंडों में भी मतदान का प्रतिशत ७० के करीब ही रहा.
अन्य पदों के अलावे सिंघेश्वर प्रखंड में मुखिया के १२ पद, जिला परिषद के दो पद तथा घैलाढ़ में मुखिया के नौ पद जिला परिषद के एक पद हेतु मतदान संपन्न हुआ.इससे पूर्व कल ही जिलाधिकारी मिन्हाज आलम तथा एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने सिंघेश्वर के
मवेशी हाट मैदान में मतदान कर्मियों को आवश्यक निर्देश देने के क्रम में मतदाताओं से भी अपील की थी कि वे निर्भीक होकर मतदान करें,उनकी सुरक्षा की जिम्मेवारी प्रशासन की है.आज मतदान के दौरान सभी वर्गों की भीड़ को देखते हुए कहा जा सकता है कि कल के प्रशासन की उस अपील का असर निश्चित रूप से ही मतदाताओं पर पड़ा है.
मवेशी हाट मैदान में मतदान कर्मियों को आवश्यक निर्देश देने के क्रम में मतदाताओं से भी अपील की थी कि वे निर्भीक होकर मतदान करें,उनकी सुरक्षा की जिम्मेवारी प्रशासन की है.आज मतदान के दौरान सभी वर्गों की भीड़ को देखते हुए कहा जा सकता है कि कल के प्रशासन की उस अपील का असर निश्चित रूप से ही मतदाताओं पर पड़ा है.
सातवें चरण का चुनाव संपन्न हुआ आज
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 09, 2011
Rating:

No comments: