 |
वृक्ष के नीचे दबने से हुई मौत |
अमित सिंह ‘मोनी’/०४ मई २०११
मधेपुरा जिला मुख्यालय का ये शायद सबसे अधिक भीड़ की जगह है.आज सुबह से ही मधेपुरा में लगातार बारिश हो रही थी.सिविल कोर्ट परिसर से सटे रजिस्ट्री कार्यालय में लोगों की भीड़ जमा हो चुकी थी.मधेपुरा में हो रहे लगातार बारिश से शायद रजिस्ट्री कार्यालय के परिसर के इस गुलमोहर के पेड़ की जड़ें अपना जगह छोड़ चुकी थी.बारिस के ही बीच अचानक इस पेड़ के टूटने की आशंका किसी को नही थी.सुबह करीब ११ बजे अचानक गिरे
 |
अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज |
इस पेड़ ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया.और इस पेड़ के गिरने से कई टीन के बने छोटे-छोटे घर, जो स्टाम्प वेंडर और मोहरीर के बैठने की जगह थी, भी साथ ही धाराशायी हो गए.इनके नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत तत्काल ही हो गयी.कम से कम तीन दबे लोगों को घायलावस्था में निकाला गया.मृतक की पहचान चन्दन कुमार ग्राम-राजपुर के रूप में की गयी,जो अपने पिता श्री अशोक कुमार यादव उर्फ क्रान्ति यादव, पेशे से मोहरीर के काम काज को संभालने आये थे.
 |
इस तरह उखड़ा पेड़ का जड़ |
मृतक को कई घंटे की मशक्कत के बाद प्रशासन व आम लोगों के सहयोग से निकाला जा सका. घटना के तुरंत ही बाद घटनास्थल पर पहुंचे सदर एसडीओ गोपाल मीणा ने स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश भी दिया.घायलों का इलाज सदर अस्पताल मधेपुरा में चल रहा है और प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है.
No comments: