अस्पताल में पड़ी मुन्नी |
रूद्र नारायण यादव/१२ अप्रैल २०११
इस शुक्रवार की रात को पत्नी की गर्दन पर गड़ासा चलाने वाले सुनील यादव (पढ़ें:पत्नी के गर्दन पर चलाया गड़ासा) के विषय में प्राप्त हो रही ताजा जानकारी ने मधेपुरा पुलिस को सकते में डाल दिया है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुरैनी के रौता गाँव की मुन्नी उदाकिशुनगंज के सुनील यादव की तीसरी पत्नी है.करीब तीन साल पहले सुनील ने पहली शादी की थी.और अब इस बात के खुलासे से सभी परेशान हैं कि सुनील ने अपनी पहली पत्नी की भी हत्या शादी के करीब एक साल के बाद ही कर दी थी.फिर सुनील ने दूसरी शादी की और उस पत्नी की भी हत्या कर डाली.पूर्व की दोनों हत्याएं सुनील ने इतने
शातिर ढंग से किया कि किसी को सुनील पर कोई शक भी नही हुआ.पर तीसरी पत्नी मुन्नी की हत्या के प्रयास के समय सुनील की किस्मत दगा दे गयी और फिर अब जब पूरी पड़ताल हो रही है तो सारी बात खुल कर सामने आ रही है.
शातिर ढंग से किया कि किसी को सुनील पर कोई शक भी नही हुआ.पर तीसरी पत्नी मुन्नी की हत्या के प्रयास के समय सुनील की किस्मत दगा दे गयी और फिर अब जब पूरी पड़ताल हो रही है तो सारी बात खुल कर सामने आ रही है.
सुनील के ग्रामीण बताते हैं कि सुनील मानसिक रूप से वहशी किस्म का इंसान है.जब एक पत्नी से उसका मन भर जाता है तो दूसरी शादी करने के लिए वह पहली पत्नी की हत्या कर देता है.फिलहाल सुनील जेल में है और अब पोल खुल जाने से ये भी लगभग तय हो चुका है कि अब और कोई सुनील का शिकार नही बन सकेगी.
क्या सुनील यादव पूर्व से पत्नीहंता है?
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 12, 2011
Rating:
No comments: