आज सुबह करीब ८ बजे के वज्रपात ने इलाके में जमकर कहर बरपाया है.मामूली बारिश के साथ रह-रह कर हुए वज्रपात ने पूरे मधेपुरा में दो महिलाओं की जान ले ली है.साथ ही अन्य महिलाओं और बच्चों के बुरी तरह घायल होने की भी सूचना है.प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमारखंड प्रखंड के हरिराहा गाँव में वज्रपात से घर के बाहर काम कर रही एक ५० वर्षीया महिला ही मौत हुई है और इसी गाँव में
घर से ही बाहर खेल रहे दो बच्चे बुरी तरह घायल हो गए. उधर मधेपुरा प्रखंड के पररिया गाँव में भी वज्रपात से एक महिला के मारे जाने की खबर है.वज्रपात ने आज मधेपुरा के कई इलाकों को अपनी चपेट में लिया है.गम्हरिया की दो महिलायें भी इसकी चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी हो गयी है जिन्हें सदर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है.
कुल मिलाकर आज के वज्रपात ने मधेपुरा के विभिन्न इलाकों के महिलाओं और बच्चों को ही अपने कहर का निशाना बनाया है.
वज्रपात का टूटा कहर,निशाने पर महिला और बच्चे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 30, 2011
Rating:

No comments: