प्रशासन की जागरूकता से ही संभव हो रहे शांतिपूर्ण चुनाव

जानकारी देते डीएम,एसपी
रूद्र नारायण यादव/३० अप्रैल २०११
मधेपुरा में चौथे चरण का चुनाव कुछ ही घंटो में संपन्न होने को है.अभी तक इस चरण में भी कहीं से कोई अप्रिय वारदात की सूचना नही है.जिले में अब तक के सभी चरणों में मतदाताओं ने निडर होकर जमकर मतदान किया है.भयमुक्त वातावरण में हो रहे चुनावों की सफलता का श्रेय निश्चित रूप से प्रशासन को जाता है.प्रशासन ने शुरुआती दौर में ही डीएम और एसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च व विभिन्न क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक कर पंचायत के लोगों को यह जता दिया कि प्रशासन हर कीमत पर निष्पक्ष चुनाव चाहता

जानकारी लेती जनता
है.चुनाव में बूथ लूटने वालों को देखते ही गोली मारने का सन्देश पूरे जिला में फ़ैल गया.प्रशासन ने आम लोगों तक भी यह संवाद दे दिया कि इस बार मतदाताओं की चलेगी,बूथ लुटेरों की नही.प्रथम चरण के चुनाव में ही कुछ लोगों की आशंकाएं निर्मूल साबित हुई.प्रशासान ने प्रत्येक बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजामात कर रखे थे.न बिकने वाली पुलिस ने जब मोर्चा थमा तो गडबड़ी फैलाने वालों के पैरों तले  जमीन खिसकती नजर आई.पूरे जिले का चुनाव दस चरणों में कराने का प्रशासन का निर्णय भी सफलता दे रहा
है.इससे जहाँ बूथों पर पर्याप्त अर्धसैनिक बालों की प्रतिनियुक्ति दिख रही है वहीं प्रशासन को कड़ी निगरानी रखने में भी सहूलियत हो रही है.मतदान के दौरान भी जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक तथा अनुमंडल पदाधिकारी का क्षेत्र दौरा भी आम मतदाताओं के मन से भय निकालने में कारगर साबित हो रहा है.
       कुल मिलाकर देखा जाय तो प्रशासन की चुस्ती और अच्छी योजना ने ही पहली बार जिले में पंचायत चुनाव को बेहतर बनाया है.
प्रशासन की जागरूकता से ही संभव हो रहे शांतिपूर्ण चुनाव प्रशासन की जागरूकता से ही संभव हो रहे शांतिपूर्ण चुनाव Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 30, 2011 Rating: 5

2 comments:

  1. संपादक महोदय, मैं चाहता हूँ की आपके द्वारा कुछ ऐसे भी पहल हो जिससे प्रशासन तंत्र इस पंचायत चुनाव में कुछ ऐसे जगह भी ध्यान केन्द्रित कर सके जिनसे वो या तो अंजान हैं या फिर उनकी भयावता उंनसे परे हैं| क्या मैं आपको कुछ जानकारी दे सकता हूं ?

    ReplyDelete
  2. @moni:कृपया इस सम्बन्ध में आपके पास जो भी जानकारी है,उसे madhepuratimes@gmail.com पर भेजें,हम उन्हें प्रकाशित करने का प्रयास करेंगे.धन्यवाद.

    ReplyDelete

Powered by Blogger.