बिहार दिवस पर बी०एन०मंडल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम जहाँ मधेपुरा वासियों को बदलते बिहार का सन्देश दे गया वहीं इस अवसर पर मधेपुरा के विभिन्न क्षेत्रों के कलाकारों ने भी अपने प्रदर्शन से लोगों का मन मोह लिया.और इन कार्यक्रमों में अव्वल रहा प्रथम स्थान प्राप्त स्थानीय स्वर शोभिता संगीत महाविद्यालय. नृत्य-संगीत का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 'सरस्वती वंदना' और 'ताल से ताल मिला' पर इस संगीत महाविद्यालय के बच्चों रुचिका, हनी, तनुश्री,
खुशी,बंसल तथा जानू ने जहाँ नृत्य से दर्शकों का मन मोह कर प्रथम पुरस्कार हासिल किया.वहीं इस कार्यक्रम में गायक कलाकार हेमा कुमारी,घुँघरू कुमारी,नीतू कुमारी तथा रौशन और वादन के क्षेत्र में अमित कुमार(तबला), संतोष कुमार(बाँसुरी), मिथिलेश कुमार(हारमोनियम) ने ऐसा समां बाँधा कि दर्शक झूम उठे.स्वर शोभिता के इस मनमोहक कार्यक्रम में सहयोग प्रभारी सतीश कुमार तथा कुंदन कुमार कर रहे थे.
खुशी,बंसल तथा जानू ने जहाँ नृत्य से दर्शकों का मन मोह कर प्रथम पुरस्कार हासिल किया.वहीं इस कार्यक्रम में गायक कलाकार हेमा कुमारी,घुँघरू कुमारी,नीतू कुमारी तथा रौशन और वादन के क्षेत्र में अमित कुमार(तबला), संतोष कुमार(बाँसुरी), मिथिलेश कुमार(हारमोनियम) ने ऐसा समां बाँधा कि दर्शक झूम उठे.स्वर शोभिता के इस मनमोहक कार्यक्रम में सहयोग प्रभारी सतीश कुमार तथा कुंदन कुमार कर रहे थे.
इस कार्यक्रम को देख कर तो ऐसा ही लग रहा था कि अब मधेपुरा में बच्चे भी नृत्य और संगीत के क्षेत्र में काफी प्रगति कर रहे हैं.
बिहार दिवस पर सुर, साज और नृत्य का अद्भुत संगम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 24, 2011
Rating:
No comments: