विश्व टीबी दिवस पर सदर अस्पताल मधेपुरा में आयोजित कार्यक्रम मधेपुरा के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा.आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन मधेपुरा के सिविल सर्जन डा० परसुराम प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया.इस अवसर पर उपस्थित भारी भीड़ को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन ने टीबी(ट्यूबरकुलोसिस) बीमारी के विषय में विस्तार से कई अहम जानकारियाँ दी.उन्होंने बताया कि १९४० से पहले इसकी दवा नही थी और लोग इस बीमारी से मर भी जाते थे.पर अबये बीमारी असाध्य नही रहा और
इस बीमारी की दवा आसानी से उपलब्ध है.सदर अस्पताल मधेपुरा में भी दवा मुफ्त में मिलती है.
अब कोई भी व्यक्ति दवा लेकर रोगमुक्त हो सकता है.दवा का सेवन लगातार करनी चाहिए.बीमारी के कारणों पर प्रकाश डालते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि गरीबी इसके जड़ में है.नशा और धूम्रपान से भी लोगों को बचना चाहिए.
इस बीमारी की दवा आसानी से उपलब्ध है.सदर अस्पताल मधेपुरा में भी दवा मुफ्त में मिलती है.
अब कोई भी व्यक्ति दवा लेकर रोगमुक्त हो सकता है.दवा का सेवन लगातार करनी चाहिए.बीमारी के कारणों पर प्रकाश डालते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि गरीबी इसके जड़ में है.नशा और धूम्रपान से भी लोगों को बचना चाहिए.

इस अवसर पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक जी०पी० तम्बाकूवाला, डीपीएम मो० इमरान, एसीएमओ सहित सभी चिकित्सक के अलावे सेविका, सहायिका, एएनएम, आशा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.
विश्व टीबी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मिली महत्वपूर्ण जानकारियाँ
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 24, 2011
Rating:

No comments: