अंगद कुमार/१३ मार्च २०११
प्राक्कलित राशि से कई गुणा अधिक राशि का भुगतान
आलमनगर प्रखंड अंतर्गत गठित टास्क फ़ोर्स द्वारा भुगतान हेतु पारित किये गए विपत्र
कोशी त्रासदी-२००८, प्रभावित लोगों के लिए जहाँ अभिशाप बना,वहीं त्रासदी से बदहाल/फटेहाल सड़कों में यातायात पुनर्स्थापन कार्यों में लगे अधिकारियों के लिए वरदान साबित हुआ.
"आलमनगर सपरदह पथ के किमी.५ वें में यातायात पुनर्स्थापन कार्य पार्ट-३" योजना कार्य के लिए प्राक्कलित राशि ७,२३,२३४.०० रू० के विरूद्ध ३०,८९,९२८.०० के मापीपुस्त के मुताबिक़ पारित विपत्र के आलोक में संवेदक,श्री बालकृष्ण यादव को ३०,८९,९२८.०० रू० का भुगतान कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग,पथ प्रमंडल, मधेपुरा ने किया.
उल्लेखनीय है कि पुनर्प्राक्कलन तैयार किये बगैर प्राक्कलन से चार गुणा अधिक राशि का कार्यकारी एजेंसी को भुगतान सरकारी राशि के लूट को स्पष्ट उजागर करता है.प्राक्कलन से अधिक राशि के भुगतान में अधिकारियों ने तो सारे नियमों को ताक पर रख दिया और इस आपदा की घड़ी में सारी हदें पार करते हुए लूट को बेखौफ अंजाम दिया.
महाघोटाले का पर्दाफाश:कड़ी नं० .3
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 13, 2011
Rating:
No comments: