बाजार की हरी भरी शब्जियों को देखकर यदि आपका जी ललचता हो और आप शब्जियाँ खरीदने को तत्पर हो उठते हैं,तो यहाँ आपकी तत्परता घातक सिद्ध हो सकती है.दरअसल मधेपुरा के मार्केट में इन दिनों हाइब्रिड,सूई वाली और रंगी शब्जियों की बहार है.ये शब्जियाँ आपके शरीर में कैंसर तक की बीमारी लाने में सहयोगी हैं.हरे रंग डाल कर जहाँ इन शब्जियों को बेचा जा रहा है वहीँ इनका आकार और वजन बढाने के
लिए ऑक्सीटोक्सिन के इंजेक्शन का भी प्रयोग ये शब्जी वाले धडल्ले से कर रहे हैं.ऑक्सीटोक्सिन के सूई के इस्तेमाल से लौकी का आकार रातोंरात बढ़ जाता है.परवल,भिन्डी,करेला जैसी शब्जियों में हरे रंग की मिलावट आपकी किडनी तक बर्बाद कर सकती है.सर का भारी रहना,रक्त में इन रंगों के मिलने से रक्तचाप प्रभावित होना आम परेशानी है.कुछ दिन पहले मधेपुरा में जिला प्रशासन द्वारा रंगी गयी शब्जी बेचने वाले को पकड़ा भी गया था,पर फिर से ये अपने धंधों में कूद चुके हैं.बेहतर होगा आप भली-भांति इन्हें जाँच-परख ले ताकि इनके होने वाले दुष्प्रभाव से बचा जा सके.

बाजार की हरी-भरी शब्जियाँ दे रही हैं मौत का आमंत्रण...
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 15, 2011
Rating:

No comments: