रूद्र नारायण यादव /१६ फरवरी २०११ मधेपुरा पर प्रकृति का कोप खत्म होने का नाम नही ले रहा.बाढ़ और सुखाड़ से यहाँ के लोग उबरे भी नही थे कि आज दिन के बर्फ के कहर ने यहाँ के लाखों लोगों को बुरी तरह प्रभावित कर दिया.आज दिन में जो बर्फबारी मधेपुरा के लोगों ने देखा,इसे यहाँ के लोगों ने पहले कभी नहीं देखा.दिन के करीब एक बजे का समय था जब अचानक चारों तरफ अँधेरा छा गया.जब तक लोग कुछ समझ पाते अचानक तेज बारिश के साथ बर्फबारी शुरू हो गयी.देखकर लग रहा था पानी की बूंदों से ज्यादा बर्फ की मात्रा थी.खेत में पानी की जगह बर्फ मधेपुरा के विधायक प्रो० चंद्रशेखर प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और उन्होंने ये भी आश्वासन दिया है कि वे किसानों को क्षति का मुआवजा दिलवाने का प्रयास करेंगे.
एक तरफ शहर के अमीरों के बच्चे जहाँ बर्फ को देख ,चुन और चाटकर खुशी से उछल रहे थे वहीं गरीब और किसान सर पर हाथ रखकर रो रहे थे.इस खबर से जुड़ी तस्वीरों को देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
भारी ओलावृष्टि से तबाह हुआ मधेपुरा:एक मरा,दर्जनों घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 16, 2011
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 16, 2011
Rating:
Sad. Who will take care of the losses the farmers suffered ? Sharad Yadav, the local MP should respond.
ReplyDelete