पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश तथा मधेपुरा न्यायमंडल के निरीक्षी न्यायाधीश न्यायमूर्ति मुंगेश्वर साहू ने आज मधेपुरा न्यायमंडल का निरीक्षण किया.व्यवहार न्यायालय मधेपुरा के कई अपर न्यायालय के इजलाश पर बैठ कर न्यायालय के कार्यवाही का अवलोकन किया.न्यायमूर्ति ने विभिन्न मामलों में मधेपुरा न्यायमंडल को और बेहतर बनाने हेतु दिशानिर्देश भी दिए.अपने वेश्म में अधिवक्ताओं
तथा अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद उन्होंने अधिवक्ता संघ जाकर वहां भी अधिवक्ताओं से काफी देर तक समस्याओं पर आधारित बातचीत की तथा न्यायिक अधिकारियों तथा अधिवक्ताओं के बीच बेहतर सम्बन्ध पर
बल दिया.निरीक्षण के दौरान ही उन्होंने न्यायालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया.मालूम हो कि इससे पूर्व पटना हाई कोर्ट की एक टीम ने मधेपुरा आकर यहाँ के न्यायमंडल का विस्तार से निरीक्षण किया.
तथा अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद उन्होंने अधिवक्ता संघ जाकर वहां भी अधिवक्ताओं से काफी देर तक समस्याओं पर आधारित बातचीत की तथा न्यायिक अधिकारियों तथा अधिवक्ताओं के बीच बेहतर सम्बन्ध पर
वृक्षारोपण करते न्यायाधीश |
न्यायमूर्ति ने किया मधेपुरा न्याय मंडल का निरीक्षण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 22, 2011
Rating:
No comments: