रूद्र नारायण यादव/२२ जनवरी २०११
कहते हैं सौ चोट सुनार के और एक चोट लुहार के.शायद फर्जी चेक भंजाने के कारोबारी चन्दन ने यह कभी नही सोचा होगा कि बैंक के मामूली वेतन पाने वाले गार्ड की इमानदारी भी उसके पैसे के प्रलोभन पर एक दिन भारी पड़ जाएगा और उसे जेल की हवा खानी पड़ेगी.घटना आज दिन की है जब स्थानीय स्टेट बैंक की एडीबी (कृषि विकास शाखा) में सिमरीबख्तियारपुर थाना के खजुरी निवासी चन्दन कुमार जहानाबाद के एक जे० ई० के नाम से कटे एक लाख नब्बे हजार रूपये के एक फर्जी चेक को भंजाने पहुंचा और रंगे हाथ धरा गया.प्राप्त जानकारी के अनुसार चन्दन इससे पूर्व भी एक चेक को भंजाने का प्रयास किया था पर हस्ताक्षर न मिल पाने की वजह से उसे वापस होना पड़ा था.बैंक के गार्ड वशिष्ठ नारायण सिंह को उसी समय इस व्यक्ति पर शक हो गया था.और आज जब फिर वही शख्स एक लाख नब्बे हजार की बड़ी राशि का चेक लेकर एडीबी पहुंचा तो गार्ड ने सबको आगाह कर दिया.चेक पर पुन: हस्ताक्षर में अंतर होने पर बैंक प्रशासन का शक और पुख्ता हो गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.पुलिस ने तत्परता से वहाँ पहुँच कर जब उस व्यक्ति से पूछताछ करना शुरू किया तो मामला फर्जी चेक का निकला.बताते हैं कि चन्दन कुमार नाम के इस व्यक्ति ने बैंक के गार्ड को काम कराने हेतु प्रलोभन भी दिया था.चन्दन के पास से चार-पांच चेक, तीन एटीएम कार्ड तथा अन्य संदेहास्पद सामान भी बरामद हुए हैं.चन्दन अपना ससुराल मधेपुरा के पानी टंकी के पास बताता है.फिलहाल पुलिस ने चन्दन को गिरफ्तार कर लिया है और उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है.पुलिस का दावा है कि चन्दन की गिरफ्तारी से फर्जी चेक के इस कारोबार में लिप्त एक बड़े गिरोह का पर्दाफ़ाश होने को है जिसका नेटवर्क उत्तरी बिहार में काफी दिनों से सक्रिय है.
फर्जी चेक के कारोबार का पर्दाफाश:एक धराया
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 22, 2011
Rating:
No comments: