हाईटेक हो रहा मधेपुरा का सदर अस्पताल


रूद्र नारायण यादव/१७ जनवरी २०११
सदर  अस्पताल मधेपुरा का जिस तरह से कायापलट हो रहा है इससे ऐसा लगता है कि आने वाले समय में मधेपुरा में प्राइवेट नर्सिंग होम का भविष्य खतरे में पड  सकता है.साथ ही लोगों का विश्वास भी अब इसमें जमने लगा है.ये अलग बात है कि अभी भी प्राइवेट नर्सिंग होम को स्टेटस सिम्बल माना जाता है.पर कम से कम मधेपुरा में ऐसी बात  बिलकुल नही है.आज के सदर अस्पताल की सुविधा ने बाक़ी सभी अस्पतालों

निरीक्षण के दौरान डीएम,सिविल सर्जन व डीपीएम
को सुविधा में पीछे छोड़ दिया है.और इसे हाईटेक बनाने में सबसे बड़ा योगदान माना जाता है वर्तमान जिलाधिकारी डा० बीरेन्द्र प्र० यादव का जो खुद भी इस क्षेत्र के अच्छे जानकार माने जाते हैं.जिला पदाधिकारी द्वारा आज एक्स-रे कक्ष का उदघाटन करने के साथ ही सदर अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की सूची और भी लंबी हो गयी है. उदघाटन के बाद अस्पताल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया  कि सदर अस्पताल में पहले से ही ट्रौमा सेंटर,नेत्र विभाग,सुसज्जित ब्लड-बैंक के अलावे आईसीयू (इंटेंसिव केयर यूनिट) तक अच्छी तरह काम कर रहे हैं.सदर अस्पताल के कैम्पस में ही ए एन एम स्कूल खुल रहा है जहाँ ए एन एम के साथ ही जी एन एम की भी पढाई होगी.यहाँ मेडिकल कॉलेज के भी शीघ्र ही अस्तित्व में आ जाने की संभावना तो है ही,साथ ही साथ कैम्पस में ही सिविल सर्जन तथा चिकित्सक आवास भी तैयार किया जा रहा है ताकि मरीजों को आकस्मिक सेवा भी तुरंत मिल सके.जिलाधिकारी ने आगे बताया कि इसी २८ जनवरी से जिले के प्रत्येक पंचायत में दलित,महादलित और गरीबों की बस्ती में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा जिसमें मुफ्त इलाज और दवा की सुविधा होगी.
      मौके पर उपस्थित  सिविल सर्जन डा० परशुराम प्रसाद बताते हैं कि जल्द ही अस्पताल में ओडीपी की सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है जिससे लोगों को कम से कम परेशानी हो.अस्पताल में पहले जितनी भी कमियां थीं उसे शीघ्र ही दूर कर लिया जाएगा.जिलाधिकारी के द्वारा किये जा रहे निरीक्षण के अवसर पर डीपीएम मो० इमरान भी साथ थे.जो भी हो,सदर अस्पताल की बढ़ती सुविधा तो लोगों को आकर्षित कर ही रहा है साथ ही सिविल सर्जन व अन्य चिकित्सक की तत्परता से अब लोगों का विश्वास भी सदर अस्पताल मधेपुरा में जम रहा है.
हाईटेक हो रहा मधेपुरा का सदर अस्पताल हाईटेक हो रहा मधेपुरा का सदर अस्पताल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 17, 2011 Rating: 5

1 comment:

  1. bed toh abhi bhi toota hua hai hospital ka...hope ki ab ye badal gaya hoga

    ReplyDelete

Powered by Blogger.