रूद्र नारायण यादव/१८ दिसंबर २०१०
जिले में मुसलमानों का प्रमुख पर्व मुहर्रम कहीं शुक्रवार तो कहीं शनिवार को मनाया जा रहा है. जिले के उदाकिशुनगंज एवं घैलाढ़ आदि प्रखंडों में मुहर्रम शुक्रवार को मनाया गया जबकि जिला मुख्यालय, कुमारखंड आदि में यह पर्व शनिवार को मनाया जा रहा है. इस सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि चूंकि ईद शनिवार को था इसलिए मुहर्रम का पहलाम भी शनिवार को ही होगा जबकि अन्य लोग नियमानुसार शुक्रवार को ही पहलाम मान रहे हैं.जो भी हो हसन व हुसैन की शहादत या ये पर्व है और इस दिन सुबह नहा-धोकर कर्बला में जाकर लाठी भांजने की परंपरा है और फिर गरीबों, फकीरों को भेजना, मिलाद व कुरानखानी की भी परिपाटी है.जिला प्रशासन ने इस अवसर पर सुरक्षा के खास इंतजामात कर रखे हैं जिससे ये पर्व शांतिपूर्वक मनाया जा सके.
मुहर्रम के ताजिये का विसर्जन आज
Reviewed by Rakesh Singh
on
December 18, 2010
Rating:
No comments: