राज्यस्तरीय टेबुल टेनिस चैम्पियनशीप में मधेपुरा ने मारी बाजी

रूद्र नारायण यादव/०३ दिसंबर २०१० 
ये मौका था पटना में आयोजित ५९ वां अंतर जिला राज्यस्तरीय टेबुल टेनिस प्रतियोगिता का.मधेपुरा के भी कुछ खिलाड़ी इसमें भाग लेने गए थे.प्रतियोगिता के संपन्न होने तक मधेपुरा के इतने खिलाड़ियों ने विजेता तथा उपविजेता का खिताब जीता कि वहाँ  सबों ने दांतों तले  अंगुली दबा ली.मेडल तथा शील्ड की भरमार लेकर खिलाड़ी मधेपुरा वापस लौटे हैं.प्राप्त जानकारी के अनुसार कैडेट गर्ल्स में मधेपुरा की रियांशी गुप्ता ने विजेता का खिताब जीतकर मधेपुरा की शान में इजाफा किया.जबकि सब-जूनियर गर्ल्स में भी रियान्शी गुप्ता,युवा गर्ल्स में पायल कुमारी तथा कैडेट बालक वर्ग में रोहित कुमार ने विजेता का खिताब हासिल किया.
     वहीं टीम चैम्पियनशीप पुरुष वर्ग में उपविजेता का खिताब अभिषेक,सुमित,ऋषिकेश तथा मनीष ने हासिल किया.यानी खिताब ही खिताब.
           इससे पूर्व भी राज्य तथा देश स्तरीय कई उपलब्धि हासिल कर चुके प्रतिभावान खिलाड़ी मास्टर सुमित को मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग, नई दिल्ली द्वारा वर्ष २००४ में  राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा गया. भारत सरकार के तत्कालीन मानव संसाधन मंत्री अर्जुन सिंह एवं तत्कालीन केन्द्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री कान्ति सिंह की मौजूदगी में एक समारोह दिल्ली में आयोजित कर मास्टर सुमित कुमार साह को दस हजार रूपये के चेक,चांदी का पदक एवं प्रमाणपत्र दिया गया था.
          मालूम हो कि टेबुल टेनिस में मधेपुरा राज्य में काफी अव्वल रहा है,तथा इसका मुख्य श्रेय बिहार टेबुल टेनिस संघ के सहायक सचिव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को जाता है जिन्होंने यहाँ के अनेकों खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर मुकाम हासिल करने के लायक बनाया.
राज्यस्तरीय टेबुल टेनिस चैम्पियनशीप में मधेपुरा ने मारी बाजी राज्यस्तरीय टेबुल टेनिस चैम्पियनशीप में मधेपुरा ने मारी बाजी Reviewed by Rakesh Singh on December 03, 2010 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.