कल शाम को ही मधेपुरा में ये खबर आग की तरह फ़ैल गयी कि करीब १२ वर्षीय दो लड़के राहुल और पीयूष लापता हो गए हैं.परिवार वालों को कल से ही संदेह था कि कहीं दोनों का अपहरण तो नही हो गया है.पर तलाश जारी रही.परन्तु आज सुबह तक राहुल और पीयूष का जब कोई अता-पता नही चल सका तो इनके परिजनों ने पुलिस के सामने गुहार लगाई और शक जाहिर किया कि इस दोनों को अपहृत कर लिया गया है.मालूम हो कि राहुल श्री उमाशंकर भगत,व्यवसायी और पीयूष श्री विजय सर्राफ व्यवसायी के पुत्र हैं जिनका व्यवसाय मधेपुरा में स्टेशन
चौक के पास स्थित है.पुलिस ने इस बाबत रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया
है और शक के आधार पर कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है जिनसे पूछ-ताछ जारी है.परन्तु अभी तक कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाने से परिजनों में चिंता और बढ़ गयी है.व्यापार संघ के आह्वान पर आज बाजार भी इस घटना के विरोध में बंद है तथा व्यापार संघ ने धमकी दी है कि अगर आज तक प्रशासन इसका पता नही लगा पाती है तो कल पूरे मधेपुरा का चक्का जाम कर दिया जाएगा.
चौक के पास स्थित है.पुलिस ने इस बाबत रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया

अगर ये वास्तव में अपहरण का मामला है तो नयी सरकार के आगमन के साथ ही मधेपुरा में इस प्रकार की घटना की शुरुआत मधेपुरा पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती होगी.
क्या राहुल और पीयूष का अपहरण हो गया है?
Reviewed by Rakesh Singh
on
November 30, 2010
Rating:

No comments: