मिल गया राहुल और पीयूष:पुलिस दबाव में अपहरणकर्ता ने छोड़ा

राहुल
पीयूष
रूद्र नारायण यादव/३० नवंबर २०१० 
अपहरणकर्ताओं ने राहुल और पीयूष को छोड़ दिया है.दरअसल अपहरण की खबर होते ही सीमावर्ती इलाकों में भी पुलिस का दबाव बढ़ गया.प्रशासन की चौकसी के सामने अपहरणकर्ताओं की एक न चली.अपहरण को अभी कुछ ही घंटे बीते थे कि इस दोनों बच्चों को पूर्णियां बस स्टैंड में छोड़कर अपहरणकर्ता खिसक लिए.पूर्णियां पुलिस ने राहुल और पीयूष
को बस स्टैंड से बरामद कर लिया और इसकी खबर तत्काल मधेपुरा पुलिस को दी.राहुल और पीयूष बिलकुल सुरक्षित है.बच्चों के परिजन जिनका रोते-रोते बुरा हाल  था,ने राहत की सांस ली है और वहीं अभी भी मिले सुराग के आधार पर अपराधियों की तलाश में लगी हुई है.मालूम हो कि कुछ वर्ष पहले तक जहाँ फिरौती के लिए अपहरण कोशी क्षेत्र में अपराधियों का मुख्य व्यवसाय बना हुआ था,हाल के दिनों में इस इलाके में अपहरण बीते दिनों की बात बन चुकी है.मधेपुरा की ये अपहरण की घटना सरकार के लिए एक चुनौती थी जिसे पुलिस की तत्परता से शीघ्र सुलझा लिया गया.
मिल गया राहुल और पीयूष:पुलिस दबाव में अपहरणकर्ता ने छोड़ा मिल गया राहुल और पीयूष:पुलिस दबाव में अपहरणकर्ता ने छोड़ा Reviewed by Rakesh Singh on November 30, 2010 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.