मधेपुरा में बैंकों की शाखा खुलने का लगता है होड़ लग गया है.स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,सेन्ट्रल बैंक,ग्रामीण बैंक,पंजाब नेशनल बैंक,बैंक ऑफ इंडिया के बाद इस कड़ी में आज यूको बैंक का उदघाटन साईं प्लाजा में
किया गया.उदघाटन समारोह में फील्ड जेनेरल मैनेजर पी०के०दत्ता ने मुरहो मार्केट के निकट अवस्थित साईं प्लाजा के ऑनर श्रीमती सीमा यादव से रिबन काटकर उदघाटन करने का अनुरोध किया.इस अवसर पर जिला पदाधिकारी बी०पी०यादव,जोनल मैनेजर अतुल सिन्हा,डीएसपी विनोद प्रसाद यादव,ब्रांच मैनेजर गौतम चटर्जी के अलावे कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे.मालूम हो कि यूको बैंक एक महत्वपूर्ण बैंक है जिसकी स्थापना वर्ष १९४३ में हुई थी और इसका राष्ट्रीयकरण १९ जुलाई १९६९ में ही किया गया था.पूर्व में यह यूनाइटेड कॉमर्शियल बैंक के नाम से जाना जाता था.यूको बैंक के खुल जाने से अन्य बैंक में असुविधा झेल रहे ग्राहकों के काफी सहूलियत होने की उम्मीद है.
किया गया.उदघाटन समारोह में फील्ड जेनेरल मैनेजर पी०के०दत्ता ने मुरहो मार्केट के निकट अवस्थित साईं प्लाजा के ऑनर श्रीमती सीमा यादव से रिबन काटकर उदघाटन करने का अनुरोध किया.इस अवसर पर जिला पदाधिकारी बी०पी०यादव,जोनल मैनेजर अतुल सिन्हा,डीएसपी विनोद प्रसाद यादव,ब्रांच मैनेजर गौतम चटर्जी के अलावे कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे.मालूम हो कि यूको बैंक एक महत्वपूर्ण बैंक है जिसकी स्थापना वर्ष १९४३ में हुई थी और इसका राष्ट्रीयकरण १९ जुलाई १९६९ में ही किया गया था.पूर्व में यह यूनाइटेड कॉमर्शियल बैंक के नाम से जाना जाता था.यूको बैंक के खुल जाने से अन्य बैंक में असुविधा झेल रहे ग्राहकों के काफी सहूलियत होने की उम्मीद है.
मधेपुरा में यूको बैंक की शाखा का उदघाटन आज
Reviewed by Rakesh Singh
on
November 03, 2010
Rating:
समाचार पढ़ कर अच्छा लगा. एक खास बात यह थी कि यूको बैंक ने पहले ही दिन १५०० खाता के साथ उद्घाटन किया.
ReplyDeleteअपने ठीक लिखा, हम उम्मीद करते हैं कि लोगों कि सुविधाएं बढे.
ohhhhhhhhhhh good newsssssssssssssss
ReplyDelete