एक संवाददाता/०३ नवम्बर२०१०
मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर रुपये चुराने वाले गिरोह का एक सदस्य शहर के भिरखी चौक पर लोगों के द्वारा पकड़ा गया और फिर क्या था ? धुन डाला लोगों ने अनूप कुमार नामक इस शख्स को. जी भर कर पीटने के बाद लोगों ने उसे पुलिस को सौंप दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार भेलवा के मुखिया विमलेन्दु विमल पचास हजार रुपये सेंट्रल बैंक से निकासी कर मोटरसाइकिल की डिक्की में रखकर भिरखी चौक पर के एक
सैलून में दाढ़ी बनवा रहे थे कि चोर ने मौका पाकर मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर रुपये का बैग निकाल लिया और भागना चाहा पर उसी समय विमलेन्दु की नजर पड़ गयी और वे चोर-चोर चिल्लाने लगे. फिर तो लोगों ने खदेड़ कर चोर को पकड़ लिया और उसकी भरपूर पिटाई कर वहां पहुंची गश्ती दल को सौंप दिया.गिरफ्तार अनूप कुमार जोराबगंज, गैड़ाबाड़ी- कटिहार का निवासी है और उसने बताया कि गत 30 अक्टूबर को थाना के सामने से एक होमगार्ड की डिक्की से पांच हजार रुपये उसने ही निकाली थी.
मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर रुपये चुराने वाले गिरोह का एक सदस्य शहर के भिरखी चौक पर लोगों के द्वारा पकड़ा गया और फिर क्या था ? धुन डाला लोगों ने अनूप कुमार नामक इस शख्स को. जी भर कर पीटने के बाद लोगों ने उसे पुलिस को सौंप दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार भेलवा के मुखिया विमलेन्दु विमल पचास हजार रुपये सेंट्रल बैंक से निकासी कर मोटरसाइकिल की डिक्की में रखकर भिरखी चौक पर के एक
सैलून में दाढ़ी बनवा रहे थे कि चोर ने मौका पाकर मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर रुपये का बैग निकाल लिया और भागना चाहा पर उसी समय विमलेन्दु की नजर पड़ गयी और वे चोर-चोर चिल्लाने लगे. फिर तो लोगों ने खदेड़ कर चोर को पकड़ लिया और उसकी भरपूर पिटाई कर वहां पहुंची गश्ती दल को सौंप दिया.गिरफ्तार अनूप कुमार जोराबगंज, गैड़ाबाड़ी- कटिहार का निवासी है और उसने बताया कि गत 30 अक्टूबर को थाना के सामने से एक होमगार्ड की डिक्की से पांच हजार रुपये उसने ही निकाली थी.
डिक्की तोड़ चोर धराया:लोगों ने की जम कर धुनाई
![डिक्की तोड़ चोर धराया:लोगों ने की जम कर धुनाई]() Reviewed by Rakesh Singh
        on 
        
November 03, 2010
 
        Rating:
 
        Reviewed by Rakesh Singh
        on 
        
November 03, 2010
 
        Rating: 
       
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
The unfortunate thing about this world is that good habits are so much easier to give up than bad ones.
ReplyDelete