मधेपुरा जिले में धनतेरस के दिन कहीं-कहीं से छिटपुट वारदात की सूचना प्राप्त हुई है.जहाँ एक ओर रतवारा ओपी अंतर्गत खाऊन दियारा में अपराधियों ने धनतेरस की पूर्व संध्या पर एक कुख्यात अपराधी मनोज शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी वहीं धनतेरस की शाम में सिंघेश्वर में अपराधियों ने स्टेट बैंक रोड स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स को लूटने का प्रयास किया जिसमे एक कुख्यात अपराधी लोगों के द्वारा पकड़ा भी गया.पकड़ा गया अपराधी बेलही रानीपट्टी निवासी अजय कुमार यादव है जिसके पास से एक देशी कट्टा और दो गोली बरामद किया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने का प्रयास करने वाले चार अपराधियों में से एक दूकान के अंदर घुसकर सोने का चेन निकलवा कर देखने लगा.उसी दौरान उसने हथियार निकाल कर ज्वेलर्स के मालिक को डराकर लूटने का प्रयास किया. तब तक अन्य अपराधी भी दूकान में घुस गए.लोगों की भीड़ के कारण दूकान का माहौल अस्तव्यस्त हो गया.दुकानदार के चिलाने पर सभी अपराधी वहां से भागे.लोगों की भीड़ ने खदेड़ कर उनमे से एक अजय यादव को पकड़ लिया.भीड़ ने उक्त अपराधी पर जम कर हाथ साफ़ किया.भीड़ में से ही किसी ने उसकी एक आँख में तेज़ाब भी डाल दिया.बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.धनतेरस पर शॉर्टकट से धन बनाना अपराधियों को काफी महंगा पड़ा.
सिंघेश्वर के ज्वेलर्स में डाका का प्रयास:एक धराया
Reviewed by Rakesh Singh
on
November 04, 2010
Rating:
this news site is very helpful to know the recent news about madhepura .i am heartly thnkyou to those who started this news channel
ReplyDelete