रूद्र नारायण यादव/२० सितम्बर २०१०
जिले में एक प्रत्याशी ऐसा भी है जिसे भले किसी दल ने टिकट देना नही सोचा हो,पर लोकप्रियता का आलम यह है कि जनता ने इन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए अभी से नोट यानी आर्थिक सहायता देना शुरू कर दिया है.किसानों के बीच अत्यंत लोकप्रिय नेता प्रो० चंद्रशेखर को कल घैलाढ़ की हजारों जनता ने एक आमसभा कर पच्चीस हजार रूपये चुनाव
लड़ने हेतु समर्पित किया और सबों ने यह आश्वासन दिया कि अभी नोट दे रहे हैं,विधानसभा में हम आपको ही वोट देंगे.मालूम हो कि गत एक विधानसभा चुनाव में प्रो० चंद्रशेखर ने १९००० वोट लाकर सभी को चौंका दिया था.निर्दलीय चुनाव में लड़ रहे इस प्रत्याशी को पिछले २८ अगस्त को भी गम्हरिया के हजारों लोगो ने पचास हजार रूपये चुनाव लड़ने हेतु दिया था.अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस चुनाव में प्रो० चंद्रशेखर जनता किस हद तक सर आँखों पर बिठाती है.
लड़ने हेतु समर्पित किया और सबों ने यह आश्वासन दिया कि अभी नोट दे रहे हैं,विधानसभा में हम आपको ही वोट देंगे.मालूम हो कि गत एक विधानसभा चुनाव में प्रो० चंद्रशेखर ने १९००० वोट लाकर सभी को चौंका दिया था.निर्दलीय चुनाव में लड़ रहे इस प्रत्याशी को पिछले २८ अगस्त को भी गम्हरिया के हजारों लोगो ने पचास हजार रूपये चुनाव लड़ने हेतु दिया था.अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस चुनाव में प्रो० चंद्रशेखर जनता किस हद तक सर आँखों पर बिठाती है.
नोट भी देगी वोट भी देगी जनता-एक प्रत्याशी ऐसा भी
Reviewed by Rakesh Singh
on
September 20, 2010
Rating:
No comments: