सुकेश राणा/२३ सितम्बर २०१०
मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न जगहों पर जलजमाव होने के कारण शहर में बीमारी का खतरा कई गुना अधिक बढ़ गया है.शहर के करीब सभी रोड जैसे कर्पूरी चौक से सुखासन रोड,बायपास स्थित जयपाल पट्टी चौक के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ, पुरानी बाजार, रामरहीम रोड, बस स्टैंड, गुल्जारबाग मुहल्ला स्थित जीवन सदन पथ,जगजीवन पथ आदि पूरी तरह से कीचड़ मय हो गया है.स्थिति इस तरह से नारकीय है कि लोग लाचारी में ही इन जगहों से होकर गुजरते हैं.खास कर रामरहीम रोड की
स्थिति इतनी भयावह है कि लोग इधर से जाने से कतराते हैं.जलजमाव व गंदगी के कारण बीमारी का खतरा काफी बढ़ गया है.लोगों का कहना है कि अगर समय रहते प्रशासन की कुंभकर्णी नींद नही खुली तो मधेपुरा शहर कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ सकती है.लोगों को भय है कि डेंगू भी इस तरह की गंदगी के कारण शहर को अपने गिरफ्त में ले सकती है.
इस हालत पर वार्ड पार्षद नारायण साह चिंता प्रकट करते हुए कहते हैं कि प्रशासन इन क्षेत्रों में जल्द से जल्द डीडीटी व ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव करवाए.कांग्रेसी नेता शैलेन्द्र मंडल बताते है कि रामरहीम रोड व सभी मुहल्लों में नाला नही रहने के कारण आस पास के लोग सड़क पर ही घर का गंदा पानी फेंकने को विवस हैं.रामरहीम रोड के ही अभिषेक कुमार बताते हैं कि इस मोहल्ले के लोग बरसात क्या पूरे साल यदि एहतिहात न बरते तो हर घर के लोग महामारी का शिकार हो जाए.लोगों का यह भी कहना है कि इस विधानसभा चुनाव में हमलोग इसे मुद्दा बनायेंगे.
जलजमाव से नरक बना मधेपुरा
Reviewed by Rakesh Singh
on
September 23, 2010
Rating:
No comments: