रूद्र नारायण यादव/२९ अगस्त २०१०
विभिन्न जिलों में दर्ज दर्जनों मामलों के कुख्यात अपराधी वाचस्पति झा को शुक्रवार की रात उसीके गांव उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के खाड़ा गांव का में गोली मारकर हत्या कर दी गई.हाल में ही जमानत पर जेल से बाहर आए वाचस्पति झा ने गत पंचायत चुनाव में अपनी पत्नी सोनी देवी को पैक्स अध्यक्ष के रूप में जितवाया था.वाचस्पति झा ने अंतरजातीय विवाह भी किया था. मृतक की पत्नी सोनी देवी का कहना है कि मुन्ना पासवान ने उसके पति की ह्त्या की है,वे एक माह पूर्व से कह रहे थे कि वह मुझे मरवाने की साजिश कर रहा था. दूसरी ओर गांव में इस बात की चर्चा है कि मुखिया की योजनाओं और डीजल अनुदान को लेकर दोनों में विवाद था. घटना से पूर्व गाँव के ही कुछ लोगों ने उसे अत्यधिक दारू पिला दिया था. घटना के सम्बन्ध में एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि वाचस्पति झा के विरुद्ध मधेपुरा जिले के विभिन्न थानों में अब तक ग्यारह मामले दर्ज हैं जबकि अन्य जिलों में ही अधिक मामले दर्ज हैं.बताया जाता है कि वह पहले पप्पू देव के गिरोह में था और फिर अब वह पिंटू यादव के गिरोह में था. मृतक की पत्नी द्वारा पुलिस को दिए गए फर्द बयान में मुखिया पति सहित पांच लोगों के नाम दर्ज करवाए गए हैं.
कुख्यात अपराधी वाचस्पति झा की गोली मार कर हत्या
Reviewed by Rakesh Singh
on
August 30, 2010
Rating:
No comments: