रूद्र नारायण यादव/२६ अगस्त २०१०
ग्वालपाड़ा प्रखंड के अरार ओपी क्षेत्र के चतरा घाट पर कलौतहा जा रही नाव बुधवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे डूब गयी जिसमें तीन महिला और एक बच्चा के लापता होने की खबर मिली थे जिसमे से एक गर्भवती महिला झिनिया देवी की लाश आज बरामद की गयी है. नाव पलटने पर नाव पर सवार कुल आठ यात्रियों में सभी मर्द यात्री तो तैरकर निकल गए लेकिन तीन महिलाएं एवं एक बच्चा के डूब जाने की आशंका है.. ग्रामीण शेष लाश खोजने में लगे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार पास के शिशबा गांव के टीलर यादव की बहन सावित्री देवी और उसका पुत्र मुनमुन तथा घूटर यादव की बहन सीता देवी अभी तक लापता है,जबकि झिटकिया कलहौता की झिनिया देवी की लाश आज बरामद होने के बाद इनके परिवार में मातम छाया हुआ है.मालूम हो कि ये महिलाएं रक्षाबंधन के लिए अपने ससुराल तिलकोड़ा से शिशबा अपने भाई के पास गयी थी और फिर बुधवार की शाम वापस तिलकोड़ा जा रही थी.बहनों ने तो भाईयों को राखी बाँध कर अपना फर्ज पूरा किया पर भाईयों ने बहन की रक्षा का जो वादा किया था,पूरा न हो सका.
रक्षा बंधन मनाने गयी बहनों की जान गयी
Reviewed by Rakesh Singh
on
August 26, 2010
Rating:
No comments: