पूरे मधेपुरा में भाई बहन का त्योहार रक्षाबंधन बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है. इस दिन बहनें भाई के माथे पर तिलक लगा कर हाथ में राखी बांधती हैं. राखी का त्यौहार में बहनें अपने भाईयों की लम्बी उम्र की प्रार्थना करती हैं और भाई उसके बदले उसकी रक्षा करने का वचन देता है साथ ही रूपये या कुछ गिफ्ट भी देता है.ज्योतिषियों के मुताबिक इस बार
मंगलवार को भद्रा सुबह 9.21 बजे तक ही कायम रहेगी.
रक्षाबंधन में भद्रा को टालने का प्रयास किया जाता है.भद्रा पश्चात पूरे दिन राखी बांधी जा सकेगी.फिर भी श्रेष्ठ मुहूर्त प्रात: 9.22 से दोपहर 2.05 बजे तक है, जिसमें चर, लाभ व अमृत का चौघडिया रहेगा. शुभ का चौघडिया अपराह्न 3.40 बजे से शाम 5.15 बजे तक रहेगा.इससे पूर्व सोमवार को और आज सुबह मधेपुरा के बाजारों में राखियों और मिठाइयों की जमकर खरीददारी हुई.परन्तु कार्यालयों के आज नही बंद रहने और शुभ मुहूर्त 9.22 के बाद से रहने के कारण आज भाईयों और बहनों को यह पवित्र पर्व मानाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मंगलवार को भद्रा सुबह 9.21 बजे तक ही कायम रहेगी.

धूम धाम से मनाया जा रहा है रक्षाबंधन
Reviewed by Rakesh Singh
on
August 24, 2010
Rating:
No comments: