रूद्र नारायण यादव /१८ अगस्त २०१० 
कुसहा  बांध को टूटे आज ही दो वर्ष पूरे हुए हैं और इसकी दूसरी वर्षगांठ पर  मंगलवार को  विख्यात आटोमोबाइल कंपनी महिन्द्रा एंड महिंद्रा ने सिंहेश्वर प्रखंड के पटोरी  पंचायत में 45 महादलितों के लिए नवनिर्माण धाम बनाकर उसे समर्पित किया है.  नवनिर्माण धाम का उदघाटन जल संसाधन एवं उद्योग मंत्री विजेन्द्र प्रसाद  यादव के द्वारा किया गया.उदघाटन अवसर पर मधैली की कस्तूरबा बालिका विद्यालय  की 
छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाए गए.इस अवसर जिलाधिकारी डा बीरेन्द्र प्र० यादव ने नवनिर्माण धाम लिए महिन्द्रा कंपनी को धन्यवाद देते हुए कहा कि नवनिर्माण धाम विधवा, विकलांग और समाज के निम्न तबके को उपलब्ध कराया जाएगा.महिन्द्रा समूह के अध्यक्ष राजीव दूबे ने कहा कि महेंद्रा परिवार में एक लाख दस हजार लोग काम कर रहे हैं जिन्होंने अपना एक दिन का वेतन कुसहा पीड़ितों के लिए दिया है.
इसी से हमने यहां यह नवनिर्माण धाम बनाकर आप लोगों को समर्पित किया है. उन्होंने कहा कि बिहार से ही हमारी कंपनी को अच्छा लाभ मिलता है ऐसे में बिहार की सेवा करना हमारा धर्म बनता है. इस अवसर पर राजस्व मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव मुख्यमंत्री के सलाहकार विजय राघवन, कोसी आयुक्त अतीश चन्द्रा, आरक्षी अधीक्षक वरुण कुमार सिंहा, एसडीओ गोपाल मीणा, प्रमुख माधवी सिंह, अमर कुमार चौधरी, आभाष आनंद सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे.
छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाए गए.इस अवसर जिलाधिकारी डा बीरेन्द्र प्र० यादव ने नवनिर्माण धाम लिए महिन्द्रा कंपनी को धन्यवाद देते हुए कहा कि नवनिर्माण धाम विधवा, विकलांग और समाज के निम्न तबके को उपलब्ध कराया जाएगा.महिन्द्रा समूह के अध्यक्ष राजीव दूबे ने कहा कि महेंद्रा परिवार में एक लाख दस हजार लोग काम कर रहे हैं जिन्होंने अपना एक दिन का वेतन कुसहा पीड़ितों के लिए दिया है.
इसी से हमने यहां यह नवनिर्माण धाम बनाकर आप लोगों को समर्पित किया है. उन्होंने कहा कि बिहार से ही हमारी कंपनी को अच्छा लाभ मिलता है ऐसे में बिहार की सेवा करना हमारा धर्म बनता है. इस अवसर पर राजस्व मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव मुख्यमंत्री के सलाहकार विजय राघवन, कोसी आयुक्त अतीश चन्द्रा, आरक्षी अधीक्षक वरुण कुमार सिंहा, एसडीओ गोपाल मीणा, प्रमुख माधवी सिंह, अमर कुमार चौधरी, आभाष आनंद सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे.
बाढ़ पीड़ितों को महिंद्रा ने समर्पित किया नवनिर्माण धाम
 
        Reviewed by Rakesh Singh
        on 
        
August 18, 2010
 
        Rating: 
      
No comments: