ग्वालपाड़ा से लौटकर रूद्र नारायण यादव/०८ अगस्त २०१०
मधेपुरा जिला के ग्वालपाड़ा प्रखंड के बिशुवारी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य देवकृष्ण यादव को ग्वालपाड़ा बाजार में आज अज्ञात अपराधियों ने बम मारकर मौत के घाट उतार दिया.यह घटना उस समय घटी जब देवकृष्ण यादव आज सुबह आठ बजे कपड़ा खरीदने ग्वालपाड़ा बाजार गए थे.घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए.घटना के बाद लोगों
ने लाश को लेकर सड़क को जाम कर दिया तथा ग्वालपाड़ा बाजार को बंद करा दिया.समाचार लिखे जाने तक उदाकिशुनगंज के डीएसपी,मधेपुरा के डीएसपी तथा उदाकिशुनगंज के एसडीओ ग्वालपाडा बाजार में कैम्प कर रहे थे,परन्तु लोगों ने लाश को उठने नही दिया था.लोगों का आक्रोश इस बात को लेकर था कि दिन-दहाड़े इस तरह पंचायत समिति सदस्य की हत्या होने और अपराधियों के इस तरह भाग जाने का अर्थ है विधि व्यवस्था बुरी तरह फेल होना.वे अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग कर रहे थे.
ने लाश को लेकर सड़क को जाम कर दिया तथा ग्वालपाड़ा बाजार को बंद करा दिया.समाचार लिखे जाने तक उदाकिशुनगंज के डीएसपी,मधेपुरा के डीएसपी तथा उदाकिशुनगंज के एसडीओ ग्वालपाडा बाजार में कैम्प कर रहे थे,परन्तु लोगों ने लाश को उठने नही दिया था.लोगों का आक्रोश इस बात को लेकर था कि दिन-दहाड़े इस तरह पंचायत समिति सदस्य की हत्या होने और अपराधियों के इस तरह भाग जाने का अर्थ है विधि व्यवस्था बुरी तरह फेल होना.वे अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग कर रहे थे.
पंचायत समिति सदस्य को बम मारकर उड़ाया
Reviewed by Rakesh Singh
on
August 08, 2010
Rating:
No comments: