विजयघाट महासेतु का शिलान्यास:घटेगी भागलपुर की दूरी

विजयघाट से लौटकर रूद्र नारायण यादव/०५ अगस्त २०१०
मुख्यमंत्री द्वारा आज  शिलान्यास करते ही चार दशकों से बहुप्रतीक्षित विजय घाट महासेतु बनने का रास्ता साफ़ हो गया है.इस पुल के बनने से भागलपुर से मधेपुरा,सहरसा और सुपौल की दूरी काफी कम हो जायेगी.भागलपुर के विजयघाट के समीप कोशी नदी पर बनने वाले इस पुल की लगत ३६७.८० करोड़ रू० होगा तथा इसकी लम्बाई १.८४ किमी होगी.
पुल के दोनों तरफ बारह किमी लम्बाई वाले पथ का निर्माण किया जायेगा.इस महासेतु के २०१४ मे बन कर तैयार हो जाने की योजना है.इस पुल का विस्तार मधेपुरा चौसा के भटगामा से भागलपुर के नवगछिया तक होगा.चार लेन वाला यह सेतु भागलपुर से मधेपुरा की दूरी ५१ किमी,सहरसा की दूरी २५ किमी और सुपौल की दूरी भी २५ किमी कम करेगा.
 सेतु का शिलान्यास करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपस्थित भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि पांच सालों में मेरे द्वारा किये गए कार्य को लोग देख रहे हैं.न्याय के साथ विकास हमारा लक्ष्य है.हमने हर क्षेत्र में विकास का काम किया है.पांच सालों में पचास हजार अपराधियों को जेल भेजा गया है.जनता हमें इस बार भी अवसर प्रदान करे ताकि विकास के बचे हुए कार्यों को हम पूरा कर सकें.शिलान्यास के अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ शाहनवाज हुसैन,उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी,अश्विनी चौबे,पथ निर्माण मंत्री डा० प्रेम कुमार आदि भी उपस्थित थे.
विजयघाट महासेतु का शिलान्यास:घटेगी भागलपुर की दूरी विजयघाट महासेतु का  शिलान्यास:घटेगी भागलपुर की दूरी Reviewed by Rakesh Singh on August 05, 2010 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.