ऑपरेशन शपथपत्र: गुलजार कुमार (बसपा) तथा अनवार आलम (आप), कहाँ की है इन्होने गलतियाँ?: मधेपुरा चुनाव डायरी (47)

मधेपुरा लोकसभा चुनाव 2014 में मैदान में जमे कुल 12 प्रत्याशियों में से इस बार हम दो राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशियों पर एक नजर डालते हैं. इन दोनों प्रत्याशियों में कुछ समानताएं भी हैं. ये दोनों मैदान में खड़े एक दर्जन प्रत्याशी में सबसे कम उम्र के हैं और राजनीति में भी पिछले कुछ महीने पहले से ही अपनी किस्मत आजमाने आये हुए हैं.
      बहुजन समाज पार्टी के गुलजार कुमार की उम्र सबसे कम 31 साल है जबकि आम आदमी पार्टी के अनवार आलम की उम्र 38 साल है. बसपा के गुलजार कुमार उर्फ बंटी यादव सभी एक दर्जन प्रत्याशियों में अकेले कुंवारे प्रत्याशी हैं
और इनकी संपत्ति, संभव है कि शपथपत्र के मुताबिक़ ये भारत के सबसे गरीब प्रत्याशी होंगे जिनके पास नकद कुछ नहीं और दो बैंक खातों को मिलाकर सिर्फ 35 रू० इनके पास है. इतिहास से ग्रेजुएट गुलजार कुमार के पास ईमेल अकाउंट है जिसका ई-मेल आईडी buntiguljar@gmail.com है लेकिन इन्होनें अपने सोशल मीडिया अकाउंट में भी ई-मेल आईडी ही डाला है 
      दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के अनवार आलम के पास नकदी, बैंक के जमा और जेवरात आदि मिलाकर कुल 6 लाख 60 हजार नकद की संपत्ति है. शपथपत्र के मुताबिक़ इनके पास जेवरात के नाम पर 200 ग्राम सोना (मूल्य 6 लाख) और चांदी 500 ग्राम (मूल्य 60 हजार) है जबकि इनकी पत्नी को आंगनबाड़ी सेविका हैं, उनके पास कोई जेवर नहीं है. अनवार आलम के पास ईमेल अकाउंट है पर शपथ पत्र में दो जगह लिखे ईमेल आईडी में मामूली सा फर्क है. एक जगह जहाँ koshianwarazad@gmail.com लिखा है तो दूसरी जगह kosianwarazad@gmail.com लिखा है सोशल मीडिया अकाउंट के जगह अनवार आलम लिखा हुआ है जबकि इस तरह का कोई सोशल मीडिया अकाउंट नहीं हुआ करता.
(ब्यूरो रिपोर्ट)
ऑपरेशन शपथपत्र: गुलजार कुमार (बसपा) तथा अनवार आलम (आप), कहाँ की है इन्होने गलतियाँ?: मधेपुरा चुनाव डायरी (47) ऑपरेशन शपथपत्र: गुलजार कुमार (बसपा) तथा अनवार आलम (आप), कहाँ की है इन्होने गलतियाँ?:  मधेपुरा चुनाव डायरी (47) Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 14, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.