समस्याओं को लेकर रिक्शाचालकों का प्रदर्शन

|मुरारी कुमार सिंह|29 दिसंबर 2013|
अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर आज मधेपुरा के रिक्शा चालकों ने समाहरणालय के पास प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि बस स्टैंड में ऑटो वाले इधर से उधर ऑटो लगते रहते हैं, जिससे उन्हें रिक्शा लगाने में परेशानी होती है. रिक्शा के लिए कोई स्टैंड नहीं रहने के कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
      इसके अलावे उन्हें सरकार की ओर से कोई अतिरिक्त सहायता नहीं मिल पा रही है, जबकि भारत के कई शहरों में रिक्शा चालकों को रहने के लिए भी जगह मुहैया कराई गई है. रिक्शा चालकों का कहना था कि वे पशुओं के समान अपने पैर पर लोगों को ढोते हैं और वे अक्सर बीमारी का शिकार हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में उन्हें सरकार की ओर से समुचित सहायता मिलनी चाहिए. पर सरकार और लोगों की उपेक्षा के कारण वे भूखों मरने को विवश हैं.
      उन्होंने ये भी कहा कि यदि सरकार हमपर उचित ध्यान नहीं देती है तो हम लगातार अनशन के लिए लाचार हो जायेंगे.
समस्याओं को लेकर रिक्शाचालकों का प्रदर्शन समस्याओं को लेकर रिक्शाचालकों का प्रदर्शन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 29, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.