|मुरारी कुमार सिंह|29 दिसंबर 2013|
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की जिला
कमिटी ने आज काला दिवस मनाया. पार्टी जिला मंत्री गणेश मानव के नेतृत्व में एक
जुलुस बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पुतला अर्थी के साथ मुख्यालय की
विभिन्न सड़कों पर घूमते हुए समाहरणालय के सामने पहुंची तथा नीतीश कुमार के पुतले
का दहन कर दिया.
यहाँ
मौजूद सभा को संबोधित करते हुए गणेश मानव ने कहा कि या पांचवां काला दिवस है. आज
के दिन ही बाद पीडितों पर कायर पुलिस ने लाठियां चलाई थी. उन्होंने कहा कि सैंकड़ों
लोगों को लाठियां लगी थी और समाहरणालय जलियांबाग जैसे दृश्य में तब्दील हो गया था.
इसके
अलावे सभा में महंगाई, भ्रष्टाचार, कालाबाजारी जैसे कई समस्याओं के समाधान की मांग
भी जिला प्रशासन से की गई. इस अवसर पर जिला कमिटी सदस्य कौशल किशोर सिंह राठौर,
बालकिशोर, राजकिशोर, चंद्रकिशोर, रंजीत समेत दर्जनों प्रदर्शनकारी मौजूद थे.
माकपा का काला दिवस: नीतीश का पुतला जलाया
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 29, 2013
Rating:
No comments: