मंडल वि०वि० बोले तो विवादों का पिटारा: धरना जारी

|मुरारी कुमार सिंह|28 नवंबर 2013|
मंडल विश्वविद्यालय में विवाद थमता हुआ नहीं नजर आ रहा है. डीएसडब्ल्यू डा० ललितेश मिश्र समेत स्नातकोत्तर विभाग के 10 शिक्षकों के स्थानान्तरण को लगातार तीसरे दिन धरना बैठे शिक्षकों ने दंडात्मक कार्यवाही के साथ परेशान करने की साजिश कहा है. शिक्षकों ने कुलपति पर आरोप लगाया है कि शिक्षकों के जायज मांगों के लिए धरना स्थल पर आने वालों को प्रताड़ित करने के उद्येश्य से यह ट्रांसफर किये गए हैं जबकि विश्वविद्यालय में कई ऐसे अधिकारी भी हैं जो 10-15 वर्षों से जमे हुए हैं, उनका स्थानांतरण नहीं किया गया है.
      विश्वविद्यालय को अनुभवहीन और विवेकहीन कहते हुए वेतन विसंगति मोर्चा के अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद मंडल ने कुलपति पर वि०वि० में अराजकता और वित्तीय संकट पैदा करने का आरोप लगाया. उन्होंने धरना स्थल पर पहुंचे कुल सचिव डा० बी.एन.विवेका से स्थानांतरित शिक्षकों के तबादले पर रोक लगाने तथा पूर्व वेतन भुगतान का अनुरोध किया.
मंडल वि०वि० बोले तो विवादों का पिटारा: धरना जारी मंडल वि०वि० बोले तो विवादों का पिटारा: धरना जारी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 28, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.